रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- नगर निगम द्वारा आयोजित दीपावली मेले में शहर के कलाकारों को अवसर प्रदान किया जा रहा है जिस के क्रम में एक बड़ा मंच शहर के कलाकारों को सौंपा गया है रिद्धि सिद्धि आर्ट वर्क द्वारा कत्थक की प्रस्तुति दीपावली मेले के मंच पर प्रस्तुत की गईl

महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा जहां स्ट्रीट वेंडरों को सहयोग प्रदान किया जा रहा है। वहीं शहर के हुनर को आगे लाने के लिए भी प्रतिदिन मेले में गाजियाबाद के कलाकारों को ही मौका मंच पर दिया जा रहा है ताकि वह अपनी सुंदर प्रस्तुति शहर के सामने ला सकें और एक अच्छे मुकाम को हासिल करने में सहयोग प्राप्त कर सके कलाकारों द्वारा सुंदर प्रस्तुति गाजियाबाद नगर निगम के मंच पर की जा रही है साथ ही गाजियाबाद नगर निगम को धन्यवाद प्रदान किया जा रहा है।

गाजियाबाद नगर निगम दीपावली महोत्सव के पांचवें दिन शहर के कई होनहार कलाकारों द्वारा प्रस्तुति की जाएगी साथ ही एक मनमोहक सुंदर कला का प्रदर्शन करने वाले जादूगर द्वारा अपनी कला दिखाई जाएगी साथ ही सफाई सुरक्षा वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया है जिससे सफाई कर्मियों को कार्य करने की कला सिखाई जाएगी और बेहतर कार्य के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगाl

दीपावली मेले में लगभग 10 से 15,000 लोग प्रतिदिन मेले का लुफ्त उठाने पहुंच रहे मेले में लगे झूलों का भी लोग आनंद उठा रहे हैं। पार्षदों शहर के निवासियों के साथ-साथ टीम हंड्रेड गाजियाबाद भी गाजियाबाद नगर निगम का सहयोग कर मेले को सफल बना रही हैl
Previous Post Next Post