रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- मोदी - योगी सरकार की निशुल्क टीकाकरण अभियान के तहत उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग के सहयोग से गाजियाबाद जिला चिकित्सा सीएमओ डॉक्टर भवतोष शंखधर, वेक्सिनेशन अधिकारी डॉक्टर नीरज अग्रवाल, डॉक्टर मथुरिया व क्षेत्र की मेडिकल इंचार्ज डॉ मधुलिका के आह्वान पर आम नागरिकों को अधिकाधिक कोविड वैक्सीनेशन कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय व्यापार मंडल रजि० गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता व महानगर अध्यक्ष संजय गोयल के नेतृत्व में निशुल्क वैक्सीनेशन शिविर सदरपुर गांव के पूर्व प्रधान चौधरी रामपाल के निवास पर लगाया गया। जिसके अंतर्गत सदरपुर के लोगों को अधिकाधिक टीकाकरण का लाभ मिला। 

गाजियाबाद को कोरोना प्रकोप और तीसरी लहर के कहर से बचाने के लिए चलाए जा रहे इस कैम्प के मुख्य संयोजक प्रदीप चौधरी ने आम जन के लिए सुविधायुक्त कैम्प का संचालन क्षेत्र के लोगों को टीकाकरण का लाभ पहुंचाने के लिए किया। जिला स्वास्थ विभाग टीम की देख रेख में चले इस कैम्प में कोवीशिल्ड की पहली और दूसरी दोनो डोज लगाई गई। राष्ट्रीय व्यापार मंडल की टीम द्वारा कैम्प के समापन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम का इस सेवा भाव के कार्य की मुहिम को चलाने के लिए पटका पहनाकर स्वागत अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया। 

कैम्प में पूर्ण सहयोग के लिए मनोज चौधरी, डब्बू चौधरी, लाला चौधरी, पप्पू चौधरी,नरेश चौधरी, दीपक चौधरी, सत्यम चौधरी, शिवम चौधरी के साथ राष्ट्रीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय कोर्डिनेटर पंडित राकेश शर्मा सदरपुर, उत्तर प्रदेश के महामंत्री प्रदीप चौधरी,पश्चिम क्षेत्र उपाध्यक्ष अशोक भारतीय, जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता,महानगर अध्यक्ष संजय गोयल,महिला जिलाध्यक्ष डॉक्टर सोनिका शर्मा व हरिओम गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post