रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आशा शर्मा, मेयर गाजियाबाद, ऋतु सुहास एडीएम गाजियाबाद, ज्योति दीक्षित A D I O S, प्रदीप कुमार डीआईओएस, डॉक्टर दीक्षा शर्मा,आईपीएस गाजियाबाद को आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सोलो डांस के विजयी प्रतिभागी बच्चों ने फोक डांस, सेमी क्लासिकल, बॉलीवुड आदि अनेक डांस प्रस्तुत किए। फैशन शो मैं विद्यालय की छात्राओं ने रैंप वॉक करके सबका मन मोह लिया दिवाली के इस पावन अवसर पर चारों सदनों (गार्गी, टेरेसा, कस्तूरबा, लक्ष्मी ) की रंगोली प्रतियोगिताओ का भी आयोजन किया गया।
इसमें प्रथम स्थान सीनियर्स में गार्गी हाउस एवं जूनियर्स में टैरेसा हाउस रहा। गार्गी हाउस के प्रतिभागी आरती, आरती, खुशी, आस्था दीक्षा एवं दीपावली रहे। टेरेसा हाउस के प्रतिभागी रूबी, आराध्या निकिता शाक्य प्रियंका साहू एवं सना रहे। प्रतिभागी सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया तथा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम में विजयी छात्राएं मेहंदी प्रतियोगिता, दीया प्रतियोगिता, आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं मे मेधावी छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय में होम साइंस ,फैशन आर्ट, एंड क्राफ्ट की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसे देखकर बच्चे एवं उनके अभिभावक आश्चर्य चकित हो गए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के मैनेजर अजय गोयल ने विद्यालय के मेधावी प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कृत करके उनका उत्साह वर्धन किया और प्रधानाचार्या पूनम शर्मा ने उपस्थित सभी जनों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए अपना आभार प्रकट किया।