रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- संजय नगर भागीरथ पब्लिक स्कूल श्री परशुराम ब्राह्मण एकता मंच द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि आरके चतुर्वेदी आईजी आईपीएस रिटायर उत्तर प्रदेश पुलिस थे। इस अवसर पर  बृज भान शर्मा को नेशनल अवार्ड गोल्ड मेडल मिलने पर भव्य अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता व विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान ने वर्तमान में ब्राह्मण समाज की स्थिति पर मंथन किया गया।

बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि ब्राह्मण सदैव से समाज हित का चिंतक रहा है। लेकिन वर्तमान में उसकी उपेक्षा का प्रयास जारी है। ब्राह्मण हितों की बात करने वाले समाज की शक्ति दिखाकर धरातल पर शून्य योगदान कर रहे हैं। इस कारण पूरे भारत में जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी तक ब्राह्मणों की अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम ने जहां शास्त्रों को पढ़ने की प्रेरणा दी। वहीं, सामाजिक बुराईयों के निराकरण को भी प्रेरित किया। 

इसलिए ब्राह्मण समाज के लोगों को चाहिए कि वह अपने बीच मौजूद शत्रुओं को पहचानकर समाज हित के लिए मिलकर चलें। जो ब्राह्मण हित में बाधक हो, उसका विरोध किया जाएगा। हनुमान ने कहा कि उदारता ब्राह्मणों के संस्कारों में है। मुख्य अतिथि श्री आरके चतुर्वेदी  ने कहा कि भगवान परशुराम के चित्र के पूजन के साथ-साथ उनके चरित्र का अनुसरण वर्तमान में ब्राह्मण समाज की आवश्यकता है। उपाध्यक्ष  ने समाज के लोगों से समाज हित में संघर्ष करने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि आर डी पाठक डॉक्टर संजीव शर्मा श्री अरुण शर्मा बीआर शर्मा अमिताभ शुक्ल डॉक्टर आशीष शर्मा मंचासीन थे  संचालन कार्यक्रम आयोजक डॉ हरीश शर्मा व मनोज शर्मा ने किया। 

इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक पंडित आर के शर्मा पंडित हरीश शर्मा पंडित बृज मोहन शर्मा पंडित सुनील तिवारी पंडित अनिरुद्ध शर्मा संरक्षक डॉक्टर संजीव शर्मा पंडित अनादि शुक्ला श्री सुनील तिवारी जी अनिरुद्ध शर्मा आर के पांडे श्री राम तिवारी मनोज पंडित पंडित राजेंद्र शर्मा सुभाष पंडित जी ब्रजकिशोर शर्मा जगदीश प्रसाद शर्मा वेद शर्मा श्री राम गोपाल शर्मा श्री भूषण पंडित कमल शर्मा विशाल शर्मा डॉ आशीष शर्मा आदि मौजूद रहे।
Previous Post Next Post