रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- मंगलवार को खेले गए मैच में टीपीजी क्रिकेट एकेडमी ने स्काउट क्रिकेट एकेडमी को 141 रनों से हरा दिया और ग्रुप B से सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गयी।

टीपीजी क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

पहले खेलते हुए टीपीजी क्रिकेट एकेडमी ने विनय यादव के 66, सिद्धार्थ गोस्वामी के तेज 50, नितिन अधाना के 38 और ऋषि यादव के 28 रनों की मदद से निर्धारित 40 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 236 रन बनाये।

स्काउट क्रिकेट एकेडमी के सुमित ने 7.2 ओवर में 42 रन देकर 4 विकेट, साहिल ने 8 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट, चिराग नेगी ने 7 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट लिये।

लक्ष्य का पीछा करते हुए स्काउट क्रिकेट एकेडमी 27 ओवर में मात्र 95 रनों पर आउट हो गयी।

स्काउट क्रिकेट एकेडमी की तरफ सलीम अहमद ने 26, सुमित ने 20, चिराग नेगी ने 18 और राहुल ने 16 रन बनाए रन बनाये।

टीपीजी क्रिकेट एकेडमी के कृष्ण सिंह ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई, संजय ने 3 ओवर में 2 विकेट लिए साहिल ने 4 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए।

टीपीजी क्रिकेट एकेडमी के विनय यादव को उनके शानदार 66 रनों के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मैच में अंपायरिंग कैलाश और सतेंदर ने की स्कोरिंग की जिम्मेदारी गोविन्द ने निभाई।
Previous Post Next Post