रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- जिला प्रशासन एवं एमएमएच कालेज के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान के स्वीप कार्यक्रम में एमएमएच कालेज के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने स्वतंत्र मतदान की शपथ ली। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ पीयूष चौहान ने कहा कि निर्भीक एवं स्वतंत्र मतदान ही स्वस्थ लोकतंत्र को सुनिश्चित एवं मजबूत करता है। इसकी नींव भी मताधिकार प्राप्त होने के साथ ही पड़ जाती है। कार्यक्रम में प्रशासन की ओर से एसडीएम तृतीय शिखा शुक्ला ने कहा कि मतदान हर नागरिक का अधिकार है जिससे हम अच्छे जनप्रतिनिधियों को चुन सकते हैं इसलिए यह बिना प्रलोभन निडर होकर करना चाहिए। 

कार्यक्रम में डॉ. आरएस यादव, डॉ. वीरेंद्र सिंह, डॉ. उत्तम कुमार के अलावा स्वीप टीम से डॉ. गौतम बैनर्जी, डॉ. संजीत प्रताप सिंह, डॉ. शैलेंद्र गंगवार, आरती सिंह, डॉ. पूनम गुप्ता, डॉ. अल्का व्यास तथा कई अन्य प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की। स्वीप टीम की संयोजिका डॉ. दीप्ति रानी ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा सभी को स्वतंत्र मतदान करने की शपथ दिलाई। धन्यवाद ज्ञापन डीएसडब्ल्यू डॉ केशव कुमार ने किया। ज़िला प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों के लिए ईवीएम मशीन का डेमो भी करवाया गया तथा माशीन संचालन का तरीका बताया गया जिसका संयोजन जिला स्वीप संयोजक तनुज गंभीर ने किया।
Previous Post Next Post