रिपोर्ट :- विकास शर्मा
हरिद्वार :- भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष एवं आरस आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता हेमंत शर्मा द्वारा भाजपा की नीतियों से तंग आकर कांग्रेस का दामन थाम लिया। हरिद्वार के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतपाल ब्रह्मचारी ने उनको पटका पहनाकर कांग्रेस की सदस्यता की शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि भाजपा या एक ऐसी पार्टी है जो अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं करती आज आप देख रहे हैं कि भाजपा के कार्यकर्ता भाजपा की नीतियों से तंग आकर कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं उन्होंने कहा कि हेमंत शर्मा जो r.s.s. से जमीनी तौर पर हरिद्वार से जुड़े हुए हैं और भाजपा को हरिद्वार में जमाने में अपनी मुख्य भूमिका निभाई है। भाजपा की उपेक्षा नीति के चलते आज उन्हें कांग्रेस का दामन थामना पड़ रहा है।
इस अवसर पर हेमंत शर्मा ने कहा कि मैं कांग्रेस की विचारधारा से काफी प्रभावित हूं क्योंकि कांग्रेश देश हित की विचारधारा के साथ कार्य कर रही है। हेमंत शर्मा को कांग्रेसमें लाने के लिए हरिद्वार कांग्रेस सेवा दल ईकाई अध्यक्ष नितिन यदुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।