रिपोर्ट :- नासिर खान


लखनऊ :- नए साल की सुगबुगाहट के साथ साथ यूपी विधानसभा चुनाव  का शोर गुल तेज हो गया है। तो वहीं यूपी में 3 दिवसीय दौरे पर पहुंचे चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजनीतिक दलों की धड़कने बढ़ा दी है। चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि 5 जनवरी तक फाइनल मतदाता सूची जारी होगी। चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों से बात हुई है। सभी राजनीतिक पार्टियां समय पर विधानसभा चुनाव चाहती हैं।

EC ने कहा कि सभी दल समय पर चुनाव चाहते हैं। राजनीतिक पार्टियों से सुझाव लिए गए हैं। विपक्ष समय पर चुनाव के लिए प्रतिबद्ध है। चुनाव में हर इवीएस से वीवीपेट को कनेक्ट किया जाएगा। घनी आबादी वाले इलाकों में बूथ ना बनाने का सुझाव है। वहीं हर क्षेत्र में आदर्श बूथ होंगे। ज्यादा से ज्यादा लोग चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा बनें। स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुरक्षित, प्रलोभन मुक्त कालाधन मुक्त चुनाव कराना हमारा मकसद है। 

साथ ही कहा कि यूपी में करीब 15 करोड़ वोटर्स हैं। आयोग ने कहा कि यूपी में 11 हजार नए पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। हर बूथ की सुरक्षा का भी पूर्ण ध्यान रखा जाएगा। वोटिंग के लिए 11 दस्तावेज मान्य होंगे। चुनाव आयोग ने कहा कि महिला वोटर्स की संख्या बढ़ी है। वोटिंग के दौरान महिला मतदाताओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। 52 लाख नए वोटर्स जुड़े हैं, जिनमें से ज्यादा संख्या महिला वोटर्स की है। 800 पोलिंग स्टेशन पर महिला पोलिंग अधिकारी होगीं। 
Previous Post Next Post