रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद में रोड शो करेंगे । इसको लेकर आसपास के इलाके में एक तरीके से अघोषित कर्फ्यू लगा दिया गया है। कई सड़कें बिल्कुल बंद कर दी गई है। सबसे ज्यादा दिक्कत गाजियाबाद की सबसे पुरानी सब्जी मंडी के दुकानदार और ग्राहकों को हो रही है।  दुकानदारों ने बताया कि सीएम योगी के रोड शो से टेंशन बढ़ गई। क्यों की पुरानी सब्जी मंडी को आने वाले सभी रास्ते को प्रशासन बंद करा दिया है। जिससे उनके पास कोई ग्राहक नहीं आ रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि सबसे हैरानी की बात यह है कि जहां रोड शो होना है उससे कई किलोमीटर तक रोड़ को बंद कर दिया है। व्यापारियों ने बताया कि सबसे बड़ी बात है कि शराब की दुकानें खुली है परंतु सब्जी की दुकानों को बंद करा दिया गया।

 सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस
एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि आज  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद में जन विश्वास यात्रा में शामिल होने के लिए आ रहे है। इसे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। उन्होंने बताया कि 2 किलोमीटर का रोड शो है यह रोड शो कालकागड़ी चौक से होते हुए चौधरी मोड़ स्टेशन रोड से होते हुए घंटाघर के रास्ते ठाकुरद्वारा मंदिर पर जाकर रुकेगा। फिर वहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ वापस लखनऊ लौट जाएंगे। सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए पुलिस ने भारी सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है वहीं एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं जो अलग-अलग जिलों से बुलाकर ड्यूटी लगाई गई है। ड्रोन कैमरा से भी निगरानी की जा रही है चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है। 2 किलोमीटर के रास्ते में लगभग 100 जगह फूल वर्षा करने के लिए पॉइंट बनाए गए हैं।

बता दें कि योगी आदित्यनाथ आज शाम 6 बजे कालका गढ़ी से रोड शो करेंगे उनका रोड शो करीब 2 घंटे चलेगा और ठाकुरद्वारा पर शाम 8 बजे समाप्त हो जाएगा। फिर वो लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
Previous Post Next Post