रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- अपर जिलाधिकारी नगर विपिन कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह के आदेशों के क्रम में आगामी 26 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस समारोह विगत वर्षों की भांति परंपरागत रूप से आयोजित कराया जाए। 

26 जनवरी 2022 को समस्त सरकारी अर्द्ध सरकारी कार्यालयों में प्रातः 8:30 बजे से ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्तमान में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए और सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क का उपयोग कराते हुए समस्त कार्यक्रमों को संपादित कराया जाए। उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने नगर पालिका परिषद की साफ-सफाई, चूना छिड़काव, पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। 

अपर जिलाधिकारी नगर द्वारा समस्त अधिशासी अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि जनपद में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई 26 जनवरी 2022 से पूर्व ही सुनिश्चित कर ली जाए और जनपद के समस्त एंट्री बिंदुओं तथा मार्गों की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि 26 जनवरी 2022 को विद्युत की आपूर्ति सुचारू रहनी चाहिए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (कार्यालय) राशिद खान, जिला क्रीड़ा अधिकारी पूनम विश्नोई, सिविल डिफेंस से ललित जायसवाल सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण एवं कर्मचारी
Previous Post Next Post