संजीव गुप्ता
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- समरकूल कंपनी के चेयरमैन एवं भाजपा महानगर कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता ने सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक पोस्ट पर सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से किसी तरह की कोई मुलाकात नहीं की है। मुझे लेकर सोशल मीडिया पर जो भ्रामक स्थिति पैदा करने की कोशिशें की जा रही हैं वह बिलकुल गलत हैं। मैंने शहर गाजियाबाद सीट से भाजपा में रहते हुए दावेदारी की थी लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट में बताया गया है। कि मैंने सपा- रालोद गठबंधन से शहर गाजियाबाद सीट के लिए प्रयास किए।
संजीव गुप्ता ने कहा है कि मैंने सपा रालोद से किसी तरह के चुनाव लड़ने की बातें नही की हैं। मुझे व मेरे परिवार को षडयंत्र के तहत बदनाम करने का काम किया जा रहा है। मैं सपा से गाजियाबाद विधानसभा से चुनाव लड़ सकता हूं यह खबर बिल्कुल गलत है। मैं और मेरा परिवार हमेशा भाजपा के साथ है। किसी भी तरह की अफवाह पर ना जाए। प्रदेश में एक बार फिर से योगी सरकार बनने जा रही है और है प्रदेश की जनता इस बार पहले के मुकाबले अधिक सीटें भाजपा को देने जा रही है।