रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- गुलमोहर एन्कलेव में आगामी 19 अप्रैल को पूर्णा का वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा। इस कैंप में 12 वर्ष की आयु से लेकर 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। आरडब्लूए कार्यालय में आयोजित किए जाने वाले इस कैंप में 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को बूस्टर डोज भी लगाई जाएगी। इस कैंप के बारे में जानकारी देते हुए आरडब्ल्यूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने बताया कि सोसाइटी के सभी लोगों से उनके परिजनों तथा कर्मचारियों जैसे मेड व ड्राइवर आदि को भी वैक्सीन लगवाने की अपील की गई है। 

उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी डोज़ लगवा चुके 60 वर्ष की आयु से ऊपर के सभी बुजुर्गों को 90 दिन बाद बूस्टर डोज लगाई जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगवाने के लिए आधार कार्ड, मोबाइल फोन तथा घर से कुछ खाकर अवश्य आएं। आरडब्ल्यूएल व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से लगाए जा रहे कैंप मैं सभी लोगों से सहयोग की अपील की जा रही है।
Previous Post Next Post