रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- कविनगर तुषार होटल स्थित स्वर्गीय मनीष गोयल पुत्र सतीश गोयल की प्रथम पुण्यतिथि पर निशुल्क कोरोना वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया कैंप आयोजक रितु गोयल पियूष गोयल ने बताया कि स्व मनीष गोयल सुपुत्र श्री सतीश गोयल की प्रथम पुण्य तिथि पर  कवि नगर स्थित तुषार होटल के एम 35 पर सुबह 9:30 बजे से निशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन लगाई गई यह वैक्सीनेशन उन सभी व्यक्तियों को लगाई गई  जिनकी उम्र 18 साल से ऊपर है तथा बूस्टर डोज भी उन व्यक्तियों को लगाई जिनको पहले दोनों डोज  लगे हुए 9 महीने पूरे हो गए हैं वैक्सीनेशन कैंप शाम को 4:00 बजे तक चलेगा कैंप में  किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया गया कैंप मैं को वैक्सीन ओवशील्ड दोनों ही वैक्सीनेशन उपलब्ध रही।
कैंप के ऑर्गेनाइजर परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल ने बताया कि समाजसेवी स्व मनीष गोयल की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके परिवार द्वारा स्वयं खर्चा वहन करके यह कैंप इसलिए लगाया जा रहा है क्योंकि मनीष गोयल की पिछले वर्ष कोरोना से ही मृत्यु हो गई थी इसलिए गोयल परिवार यह चाहता है कि कोई दूसरा व्यक्ति अब कोरोना का शिकार ना हो ब्रहमऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि आज स्वर्गीय मनीष गोयल पुत्र स्वर्ग सतीश गोयल की प्रथम पुण्यतिथि पर निशुल्क कोरोना वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों सैकड़ों लोगों ने कोरोना वैक्सीन कैंप का लाभ उठाया आज निशुल्क कैंप का आयोजन कर रितु गोयल पीयूष गोयल ने एक मानवता की मिसाल पेश की है
Previous Post Next Post