रिपोर्ट :- वेद प्रकाश चौहान

हरिद्वार :- जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री संजीव नैयर ने कहा कि इस समय व्यापारियों के कारोबार का समय है लेकिन पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग लगा दिए हैं जिससे यात्री व पर्यटक बाजारों में नहीं पहुंच पा रहे हैं ऐसे में सीजन में भी बाजार खाली पड़े हैं और दुकानदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं उन्होंने कहा कि पुलिस को ऐसे व्यवस्था करनी चाहिए जिससे व्यवस्था भी बनी रहे और व्यापार भी चलता रहे 

नैयर ने कहा कि इस को लेकर शीघ्र ही व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी महोदय से मिलेगा हरिद्वार होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने आरोप लगाया कि पुलिस व्यवस्था करने के बजाए यात्रियों को शहर में घुसने नहीं दे रही है जिससे यात्री शहर में पहुंची नहीं पा रहे हैं और धर्म नगरी में भीड़भाड़ के बावजूद शहर के होटल खाली पड़े हैं।

युवा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा ने कहा कि 2 साल से व्यापारी वर्ग मन्दे की मार झेल रहा हैं बिजली पानी के बिल बच्चों की फीस सर पर खड़ी हैं प्रदेश सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार की छूट या मदद व्यापारी को नहीं मिली है प्रशासन  द्वारा भीड़ ना होने के बावजूद भी जिस प्रकार से रास्ते बंद कर दिए जाते हैं इसको लेकर व्यापारियों में रोष है, बेरिकेट होने के बावजूद ठेलिया हरकी पैड़ी तक पहुँच सकती है पर यात्री नही सोचनीय विषय है अगर यही स्थिति रहती है तो व्यापारी वर्ग सीजन से पहले बड़े आंदोलन का ऐलान करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी

रोष व्यक्त करने वालों में राजन सेठ ,राजीव पराशर ,अरुण राघव,राजेश पुरी, राम अरोड़ा ,राजन मेहता, विपिन शर्मा ,राकेश खन्ना जसवंत थरेजा,आशुतोष वर्मा, राहुल शर्मा, सुरेंद्र जेन,अरुण अग्रवाल, गोपाल तलवार माधव बेदी, राजकुमार गुप्ता भोला रहे!
Previous Post Next Post