रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- बहुजन समाज पार्टी छोड़कर गए कुछ नेताओं ने दोबारा बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली, जिसमें पूर्व विधायक वहाव चौधरी, रामप्रसाद प्रधान, मुकेश जाटव, सिंहराज जाटव, मोहनलाल बॉबी प्रमुख रहे।

वीरवार को बहुजन समाज पार्टी के जिला कार्यालय पर बहुजन पार्टी में दोबारा वापसी करने आए नेताओं के लिए राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी मुनकाद अली, प्रदेश प्रभारी विजय प्रताप, राजकुमार गौतम, जॉन प्रभारी सूरज सिंह, विजय सिंह, मनोज जाटव सतपाल पेपला व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र जाटव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए जिनमें पूर्व विधायक वहाब चौधरी रामप्रसाद प्रधान मुकेश जाटव सिंह राज प्रताप मोहनलाल बॉबी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बसपा में रहे। शामिल हुए। 

इसकी जानकारी राष्ट्रीय महासचिव मुनकाद अली ने प्रेस वार्ता के दौरान इन नेताओं को माला पहना कर दी। उन्होंने कहा कि इन सभी नेताओं के आगमन से बहुजन समाज पार्टी को मजबूती मिलेगी और पार्टी आगे बढ़ने का काम करेंगे। उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पार्टी छोड़ कर जाना और आना जी एक राजनीतिक प्रक्रिया है, लोग इसे अवसर बाद कह सकते हैं किंतु जो भी लोग लौट कर आए हैं हम उनका स्वागत है।

इस अवसर पर अजीत पाल, विनोद प्रधान, दिनेश काजीपुरा, मंडल प्रभारी प्रेमचंद भारती, डॉ महेश गौतम, डॉ पवन गौतम, रमन जाटव, कुलदीप जाटव ओके, केशव चौधरी, चतरे भैया, पन्ना लाल कश्यप, महेश प्रजापति, सेंसरपाल, राजेंद्र राजू, मदन प्रधान, एवं हेमचंद राव, मुकुट लाल करण, हरिदत्त जाटव, ओमकार पहलवान मौजूद
Previous Post Next Post