रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि अवैध नर्सिंग होम, क्लिनिक, जांच घर चलाए जा रहे हैं। जो लोगों का दोहन व शोषण कर रहे हैं। यहां कई फर्जी डिग्रीधारी चिकित्सक क्लिनिक और नर्सिंग होम खोलकर बैठे हैं। जहां मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। पूर्व में भी ऐसे कई मामले में उजागर हुए। 

ऐसे अवैध नर्सिंग होम में मरीज की मौत के बाद लोगों के हंगामे के उपरांत कार्रवाई की जाती है। जब तक मौत के बाद हंगामा नहीं होता तब तक विभाग के अधिकारी या प्रशासन ऐसे अवैध रुप से संचालित अवैध क्लीनिक, नर्सिंग होम व अस्पतालों पर कार्रवाई नहीं करते हैं। समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसको लेकर छापेमारी की जाती है। इन फर्जी अस्पतालों में मरीजों का जमकर दोहन किया जाता है। आसपास क्षेत्र में कई अवैध नर्सिंग होम, क्लिनिक, संचालित किए जा रहे हैं। कई नर्सिंग होम बड़े-बड़े डाक्टरों के बोर्ड लगाकर संचालित किए जा रहे हैं। 

वहीं कई जांच घर व एक्सरे सेंटर भी अवैध रूप से बिना मानक के चलाए जा रहे हैं। क्षेत्रों में ऐसे कई अल्ट्रासाउंड सेंटर हैं, जो अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं। फर्जी तरीके से नर्सिंग होम, क्लिनिक चलाने वालों के विरुद्ध समय समय पर अधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई की जाती भी है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग को ठेंगा दिखाकर फिर उसी गति पर कार्य चल पड़ता है ऐसे नर्सिंग होम, क्लिनिक चलाने वालों को चिन्हित किया जाना चाहिए और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी जिससे समय रहते कोई अप्रिय घटना न घट जाए।
Previous Post Next Post