सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- डासना स्थित सुंदरदीप ग्रुप ऑफ इंस्टिटयूशन द्वारा इंडस्ट्री कान्क्लेव का आयोजन किया गया। कान्क्लेव में कई उद्यमियों ने भाग लिया और छात्र-छात्राओं को सफलता प्राप्त करने के टिप्स दिए। उन्होंने इंडस्ट्री की आवश्यकता के बारे में भी बताया। कान्कलेव में आए संजीव सचदेव, मजंीत सिंह, राजीव अरोरा, नवीन अग्रवाल, नीरज गुप्ता, सुशील अरोरा आदि उद्यमियों ने कहा कि आज बहुत से युवाओं को उनकी प्रतिभा के अनुसार रोजगार नहीं मिल पा रहा है तो उसका मुख्य कारण उन्हें इंडस्ट्री की आवश्यकता का ज्ञान ना होना है। 

यदि छात्र-छात्राओं को इंडस्ट्री  की मांग के अनुरूप तैयारी कराई जाएगी तो उन्हें को जॉब मिलने में कोई दिक्कत नहीं होगी। संस्थान के शैक्षणिक अध्यक्ष डॉ राकेश शर्मा ने बताया कि शिक्षण संस्थानों व इडंस्ट्री के बीच के गैप को भरने के उद्देश्य से ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इससे छात्र-छात्राओं को इंडस्ट्री की मांग के अनुरूप प्रशिक्षित करने में मदद मिलेगी। संस्थान के उपाध्यक्ष अखिल अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद किया। निदेशक डॉ0 बिन्दु शर्मा, डॉ शालिनी शर्मा, प्रो अमित भारद्वाज,  अखिलेश वर्मा आदि भी मौजूद रहे।
Previous Post Next Post