सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- गिरिराज आईपीएल टी 20 क्रिकेट लीग में साहिबाबाद स्टार्स इलेविन व गिरिराज अहमदाबाद के बीच खेले लीग मैच में साहिबाबाद स्टार्स इलेविन विजयी रहा। टीम ने गिरिराज अहमदाबाद को 16 रन से हराया। मैच गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया जिसमें टॉस जीतकर साहिबाबाद स्टार्स इलेविन ने पहले बल्लेबाजी की व 20 ओवर में 157 रन बनाए।
सुतिम राणा ने सबसे अधिक 43 रन बनाए। कपिल नागर ने 31 रन व सन्नी ने 19 रन का योगदान दिया। रंधीर, नौटी व बिप्लब चौहान ने तीन-तीन विकेट लिए। गिरिराज अहमदाबाद की शुरूआत ही बेकार रही। 59 रन पर टीम के छह विकेट व 76 रन पर आठ विकेट गिर गए। वरूण ने नाबाद 27 रन व अमित नेगी ने 25 रन बनाकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 141 रन बनाए। कपिल नागर ने तीन, सन्नी व अभिमन्यु नागर ने दो-दो विकेट लिए। कपिल नागर मैन ऑफ द मैच रहे।