◼️कार्यक्रम में पहुंचे विधायक मदन कौशिक व वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान को सतगुरु मदन मोहन हरमिलापि महाराज ने दिया आशीर्वाद


रिपोर्ट :-ऋषभ चौहान

हरिद्वार :- हरमिलाप मिशन का 115वां वार्षिक यज्ञोत्सव तीन दिवसीय हरमिलाप श्रवणनाथ नगर हरिद्वार में हरमिलाप मिशन के 11वें सदगुरूदेव भगवान मुनि हरमिलापी महाराज के सूक्ष्म संरक्षण व आशीर्वाद से एवं मिशन के 12वें सद्गुरूदेव भगवान मदन मोहन हरमिलापी महाराज की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम व श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। 

इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सुश्रीसंगीता हरमिलापी ने बताया कि 24 जून को प्रात: 6 बजे योगाभ्यास का कार्यक्रम हुआ जिसमे प्रात: 9 बजे रामचरितमानस एवं पावन हरमिलाप गुरूगाथा के अखण्ड पाठ रखे जाए, 10 से 11 बजे तक महिला मंडल द्वारा संकीर्तन किया गया एवं 11 से 1 बजे तक सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमें महापुरूषों द्वारा सत्संग किया। 

उन्होंने यह भी बताया कि सांयकाल की सभा में सांय 6 से 7 बजे तक भजन कीर्तन विभिन्न शहरों से आए हुए गुरू भाई व बहनों द्वारा, रात्रि 7 से 9 बजे तक भजन संध्या बजरंग सेवा मंडल समलखा द्वारा की गई, 25 जून को इसी कार्यक्रम के अतिरिक्त रक्तदान शिविर भी लगाया गया। 

सुश्री संगीता हरमिलापी ने यह भी बताया कि त्रि-दिवसीय यज्ञ उत्सव के समापन समारोह में प्रात: 11 से 1 बजे तक लुधियाना के भजन सम्राट अश्वनी ग्रोवर द्वारा भजनों के माध्यम से गुरू महिमा पर प्रकाश डाला, समारोह के तीनों दिन भंडारे का प्रसाद वितरित के साथ रविवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर प० तिलक राज शर्मा, कृष्ण राज पाल, रामनाथ, संजय चौहान, किशोर हरमिलापी, महेंद्र सचदेवा सहित भक्तों ने कार्यक्रम में भाग लिया और पूर्व संध्या पर भाजपा विधायक व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समारोह में शामिल रहें। वहीं कार्यक्रम में पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान को सतगुरु देव मदन मोहन हरमिलापि जी महाराज ने आशीर्वाद दिया।
Previous Post Next Post