रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- गुलमोहर एन्क्लेव निवासी गौरव बंसल ने अपनी पत्नी अनुजा बंसल व बेटी परी बंसल के साथ दूधेश्वरनाथ मन्दिर में जाकर पूजा अर्चना की। गौरव ने इस असवर पर महादेव का अभिषेक भी किया और मन्दिर के महंत नारायण गिरी का आशीर्वाद भी लिया। इस अवसर पर महंत नारायण गिरी ने स्वयं गौरव व उनके परिवार से महादेव की पूजा भी करवाई। इसके साथ ही महंत ने गौरव व उनके परिवार को गुरुकुल व गौशाला का भी भृमण कराया। गौशाला में घूमते गौवंश देखकर गौरव व उनका परिवार बेहद खुश हुआ और उन्होंने वहां गौवंशों के साथ थोड़ा समय भी व्यतीत करते हुए उन्हें अपने हाथ से गुड़ रोटी आदि भी खिलाये। महंत गौसेवा का महत्व समझाते हुए कहा कि गौमाता की सेवा करना हमारी सनातन संस्कृति की पहचान है। वहीं उन्होंने बताया कि मंदिर द्वारा संचालित गुरुकुल में विभिन्न प्रान्तों के लगभग दो सौ से अधिक बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। महंत नारायण गिरी ने कहा कि देवों के देव महादेव ही सृष्टि के पालनकर्ता हैं।
प्राचीन दूधेश्वरनाथ मन्दिर में मनुष्य अपनी जो भी मनोकामना लेकर सच्चे मन से आता है वह अवश्य ही पूरी होती है।
Previous Post Next Post