रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- नगर आयुक्त की कार्य कुशल योजनाओं के तहत गाजियाबाद शहर के निवासियों को निगम की कई योजनाओं के लाभ मिल रहे हैं। जिनको महापौर आशा शर्मा द्वारा हरी झंडी देकर शहर वासियों की सुविधा के लिए प्रारंभ कराई गई है, इसी कड़ी को आगे जोड़ते हुए गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाले आवासों का भी एक यूनिक यूआईडी नंबर जारी किया गया है जिसकी कार्यवाही आज वसुंधरा जोन के अंतर्गत आने वाले ब्रिज विहार शहर से शुरू की गई है।

नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाली संपत्ति का रिकॉर्ड व्यवस्थित करने के क्रम में शहर के आवासों को यूनिक आईडी दी जा रही है जिसमें 17 अंकों का यूआईडी नंबर जारी किया जा रहा है। जिससे शहर वासियों को लाभ प्राप्त होगा किस आवास का कितना क्षेत्रफल है, किस आवास का कितना टैक्स होना चाहिए, आवास शहर में किस लोकेशन पर है, इस प्रकार की अन्य कई सुविधाएं गाजियाबाद नगर निगम इस रिकॉर्ड से मेंटेन कर पाएगा, 

उन्होंने बताया की जारी की जाने वाले 17 डिजिट की यूआईडी नंबर में पहले 2 अंक जिसमें स्टेट कोड को दर्शाया गया है, उसके उपरांत 3 नंबर जिसमें यूएलबी कोड को दर्शाया गया है उसके उपरांत 2 अंक जिसमे जोन कोड को दिखाया गया है तथा इसके बाद 3 अंक में वार्ड कोर्ट को दर्शाया गया है 6 अंक के अंदर रनिंग सीरियल नंबर को दिखाया गया है इसके बाद लास्ट में अल्फाबेटिक से प्रॉपर्टी का टाइप दिखाया गया है कि वह रेजिडेंशियल है या कमर्शियल, इस प्रकार कुल 17 नंबरों का यूआईडी नंबर जनरेट कर गाजियाबाद नगर निगम द्वारा आवासों के बहार नंबर प्लेट लगाई जा रही है।
Previous Post Next Post