रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार शुक्रवार को महंगाई पर चर्चा कार्यक्रम के तहत संजय नगर सेक्टर 23 में सब्जी मंडी में कार्यक्रम किया गया। जिसको संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने कहा कि ऐसे दौर से आम जनता गुजर रही है महंगाई ने जीना दुश्वार कर दिया है। लोगों के खाने के लिए दो टाइम की रोटी नहीं है बिजली के बिल बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं, घर के खर्चे चलाने बहुत भारी पड़ रहे हैं सरकार सभी विभागों को प्राइवेट सेक्टर में करते हुए बेचने में लगी हुई है सब्जियां के दाम आसमान छू रहे हैं पूरे देश की इकोनॉमी चंद रईसों के हाथ में जा रही है।
वार्ड 67 कमला नेहरू नगर संजय नगर प्रथम पार्षद अजय शर्मा ने कहा बेरोजगारी दिन पर दिन बढ़ रही है महंगाई और बेरोजगारी दोनों मिलकर कमर तोड़ रहे हैं सरकार मजहबी आंधियों में लगी है रोजगारी और महंगाई की तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है आए दिन बेरोजगारी की वजह से आत्महत्याए बढ़ रही है। सरकार को इस पर सख्त कदम उठाने चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजीव कुमार बबलू कुमार रितेश शर्मा अशोक धनकर देवराज सिंह निशु ठाकुर राम गोपाल गोयल खरे भाई केवल कुमार आदि लोग उपस्थित थे।