रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- 15 अगस्त महज एक  तारीख ही नहीं बल्कि यह समा है  उन रण बाकुरों को याद करने का, उन्हें नमन करने का ,उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने का। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 15 अगस्त के दिन श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय की छात्राओं ने नेशनल वार मेमोरियल के पब्लिक प्लाजा के प्रांगण में अपना भव्य बैंड प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एयर कमोडोर मैथ्यू उपस्थित थे।  

बैंड प्रदर्शन करते हुए छात्राओं ने ड्रम्स कॉल, ड्रम की विभिन्न प्रकार से धुन बजाई जिसमें तालियों की गड़गड़ाहट से सारा प्रांगण गूंज उठा। मूसलाधार बारिश में भी छात्राओं ने भरपूर उत्साह से बैंड प्रदर्शन जारी रखा। बैंड टीम ने विभिन्न प्रकार के देश भक्ति की धुन संदेशे आते हैं ...,सारे जहां से अच्छा...,बजाई  जिसे सुन कर सारे दर्शक भी झूमने लगे। बैंड दल की कैप्टन रिया तथा सभी प्रतिभागी छात्राओं को सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया एवं विद्यालय को भी मूमंटो और और सर्टिफिकेट दिया गया। सभी ने बैंड दल के इस सुंदर प्रदर्शन की सराहना की तथा उपस्थित अतिथि गणों ने और दशकों में बैंड दल का उत्साह वर्धन किया उनका हौसला अफजाही की
Previous Post Next Post