रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- मध्य प्रदेश के मुरैन और उत्तर प्रदेश के जालौन औरैया और इटावा जिले में भारी बारिश और बाँधो से छोड़े पानी के चलते यमुना और चंबल नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है जिसके कारण इन जिलों के यमुना और चम्बल नदी से सटे ग्रामीण इलाकों में जलभराव हुआ है। ऐसी स्थिति में गाजियाबाद एनडीआरएफ टीमों द्वारा स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। 

गत शुक्रवार को एनडीआरएफ द्वारा मुरैना, औरैया और इटावा जिले में लॉन्च किये गए ऑपरेशनों द्वारा बाढ़ में फसें लगभग 500 लोगों को सकुशल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। जिनमें बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे शामिल थे। वही मुरैना जिले में स्थानीय प्रशासन  के साथ मिलकर एनडीआरएफ टीम ने बाढ़ में फंसे लगभग 100 परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। अभी तक 2 दिन के ऑपरेशन में गाजियाबाद एनडीआरएफ की 5 टीमों ने 600 अधिक लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से सकुशल निकाला है।
Previous Post Next Post