रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- एम.एच.आर.डी गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की तरफ से जिला स्तरीय अंतर स्कूल बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका संचालन सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल बुलंदशहर रोड, गाजियाबाद में किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों ने प्रतिभाग लिया जैसे डीएवी चंद्र नगर, गुरुनानक स्कूल, इंदिरापुरम,एवरेस्ट पब्लिक, सिल्वर लाइन आदि।
इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय की छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान अपने नाम किया और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। विद्यालय के प्रबंधक अजय गोयल व प्रधानाचार्य पूनम शर्मा ने सभी छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई दी और उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा भी की ,साथ ही साथ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी। विद्यालय इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। कार्यक्रम में गाजियाबाद के ए.डी.आई.ओ.एस आशीष कुमार पांडे व सिल्वर लाइन की प्रधानाचार्य माला कपूर आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।