रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- एमएमएच महाविद्यालय प्रशासन ने मंगलवार को अनुशासन संबंधी बड़ा फैसला लेते हुए नए सत्र के प्रारंभ होते ही स्नातक एवं परास्नातक प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं हेतु यूनीफार्म अनिवार्य कर दी है। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो डॉ पीयूष चौहान ने बताया कि अनुशासन एवं अध्ययन की सुविधा के लिए यूनीफार्म का निर्णय लिया गया है। 

चीफ प्रॉक्टर डॉ योगेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि स्नातक एवं परास्नातक प्रथम वर्ष के छात्र स्काई ब्लू शर्ट और स्टील ग्रे पैंट तथा छात्राओं हेतु स्काई ब्लू कुर्ता, सफेद सलवार और सफेद दुपट्टा यूनीफार्म होगी। जबकि विधि स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों हेतु सफेद शर्ट, काला पैंट तथा छात्राओं हेतु सफेद कुर्ता सलवार तथा काला दुपट्टा यूनीफार्म होगी। यदि छात्राएं पैंट शर्ट में आना चाहें तो उनपर छात्रों की यूनीफार्म लागू होगी। अब नए सत्र से प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का बिना यूनीफार्म महाविद्यालय में प्रवेश निषिद्ध होगा।
Previous Post Next Post