रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- प्रधानमंत्री के आवाहन पर स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत निशांत चैरिटेबल ट्रस्ट ने सैकड़ों तिरंगे अपने सदस्यों के माध्यम से गाजियाबाद की भिन्न-भिन्न कॉलोनियों में वितरित किए। नागरिकों को अपने घर दुकान प्रतिष्ठान इत्यादि जगहों पर राष्ट्रीय एकता के प्रतीक तिरंगे को लगाने और उसका सम्मान करने के लिए प्रेरित किया। राजनगर सेक्टर एक स्थित ट्रस्ट के कार्यालय पर स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। 

सभा का आरंभ राष्ट्रगीत वंदे मातरम से हुआ ट्रस्ट के चेयरमैन नीरज भटनागर ने बताया कि संस्था के सभी सदस्यों ने इस महोत्सव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।सभी ने अपने अनुभव सुनाए। उन्होंने सभी से निवेदन किया कि 16 अगस्त के बाद किसी को तिरंगा गलत जगह पर पडा मिले तो वे उसे ससम्मान उठा कर कार्यालय में जमा करवाएं। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान से सभा का समापन किया गया । इस मौके पर ट्रस्ट की ओर से मधु भटनागर, अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, महासचिव अमित श्रीवास्तव,  शिवकुमार शर्मा, अजय श्रीवास्तव, पूनम शर्मा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post