सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- डासना स्थित सुंदरदीप फार्मेसी कॉलेज में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। प्रोग्राम में छात्र-छात्राओं को फार्मेसी के क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज के वरिष्ठ अधिकारी राजन गोयल ने प्रोग्राम का उदघाटन किया। 

उन्होंने कहा कि फार्मेसी के क्षेत्र में युवाओं के लिए अपार संभावनाएं हैं। यह ऐसा निरंतर गतिशील क्षेत्र है, जिसमें कभी भी मंदी नहीं आ सकती है क्योंकि मनुष्य को दवा की जरूरत हमेशा रहेगी। संस्था के अध्यक्ष महेंद अग्रवाल ने कहा कि छात्र-छात्राएं लक्ष्य निर्धारित कर श्रेष्ठ प्रदर्शन करें। एकाग्रता, कठोर परिश्रम व लगन के साथ अपने सपनो को पूरा करें। 

सुंदरदीप फार्मेसी कॉलेज की निदेशक डॉ शालिनी शर्मा ने सभी का स्वागत किया। शैक्षणिक अध्यक्ष डॉ. राकेश शर्मा ने छात्र-छात्राओं का नियमित अध्ययन के साथ नियमित उपस्थिति बनाए रखने का आहवान किया।  एचओडी. डॉ अनिता, सीनियर मैनेजर अखिलेश वर्मा आदि भी मौजूद रहे।
Previous Post Next Post