रिपोर्ट :- गजेंद्र रावत

नई दिल्ली :- प्रगति मैदान में 14 से 27 नवंबर 2022 तक आयोजित 41वें इंटरनेशनल ट्रेड फेयर्स में यूपी पवेलियन का उद्घाटन शुक्रवार को  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। जिसमें आईआईए के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व केलको ग्रुप के एमडी नीरज सिंघल द्वारा स्टॉल स्थापित किया गया। 

मुख्यमंत्री द्वारा स्टॉल पर केलको के रेंज उत्पादों का अवलोकन किया और एनर्जी एफीसेंट विंडोज के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने केलको की विंडोज एनर्जी ट्रांसमिशन में बाहर गर्म व अंदर ठंड के तापमान का अंतर को अपने हाथों से स्पर्श किया तथा केलको द्वारा जर्मन से अडॉप्ट की गई तकनीक की भी जानकारी ली कि कैसे बाहर के तापमान को बाहर व अंदर के तापमान को अंदर रखा जाए।

राकेश सचान MSME मंत्री, अमित मोहन प्रसाद (IAS) ACS MSME  मयूर महेश्वरी (IAS) CEO UPSIDA एवं आईआईए अध्यक्ष अशोक अग्रवाल भी साथ रहे।
Previous Post Next Post