रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- शिव शंकर ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र गाजियाबाद के तत्वाधान में 24 और 25 दिसंबर को 18 वां राष्ट्रीय ज्योतिष और वास्तु सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष आचार्य शिव कुमार शर्मा ने बताया कि 24 दिसंबर को कार्यक्रम दो सत्रों में होगा। जिसमें पहला सत्र 10:00 से 2:00 बजे तक होगा। इस में सम्पूर्ण भारतवर्ष से आए विशिष्ट ज्योतिषाचार्य अपने वक्तव्य देंगे और शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। 2:30 से 5:00 तक वास्तु सत्र का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन आपका भवन कवि नगर में किया जाएगा।
 
आयोजन समिति के महामंत्री अजय कुमार जैन ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद विधायक दिनेश कुमार गोयल और अंतरराष्ट्रीय वास्तु विशेषज्ञ डॉक्टर आनंद भारद्वाज रहेंगे इसके साथ साथ बंगलुरु से श्याम कोहली, दिल्ली से डा.के पी मुद्गल ज्योतिषाचार्य, गोकुल से डॉ.महेश किंकर उपाध्याय. मोदीनगर से डॉ विनायक पुलह इंजी.हिमाशुं गर्ग,डा.कुणाल कौशिक ,पं.अमित तिवारी,डा.ललित पन्त,  डा. आर के शर्मा आगरा आदि ज्योतिषाचार्य अपने विचारों से आम जनता को लाभान्वित करेंगे।

आयोजन समिति के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर सतीश भारद्वाज एडवोकेट ने बताया कि 25 दिसंबर को निशुल्क परामर्श दिवस रखा गया है। इसमें भारतवर्ष में पधारे 100 से अधिक हस्तरेखा विशेषज्ञ, जन्मपत्री विश्लेषक वास्तु एक्सपोर्ट्स ,टैरो कार्ड, अंक शास्त्री आदि विधाओं के जानकार जनसाधारण की समस्याओं का निशुल्क समाधान करेंगे। राष्ट्रीय राष्ट्रीय ज्योतिष एवं वास्तु सेमिनार में प्रवेश और परामर्श निशुल्क होगा।

कार्यक्रम में निम्नलिखित विद्वान भाग ले रहे हैं
पं० ब्रजकिशोर ब्रजवासी गा०बाद
मंहत राजकुमार जयपुर
डा. विनायक पुलह- मोदीनगर
पं० मनोज उप्रेती - जयपुर विजयपाल शास्त्री - वक्ता (अलीगढ़) पं० त्रिलोक सिंह टांक- जयपुर
पं० उपेन्द्र कुमार उपाध्याय-बदायूँ
पं० अनुपम शास्त्री - दिल्ली अखिलेश कौशिक-मोदीनगर
पं० रामगोपाल शर्मा - नोएडा
पं० संदीप वशिष्ठ- मुरादनगर 
पं० डी.डी. कौशिक -गा०बाद
पं० भवानी शंकर शास्त्री-गाजियाबाद
पं० वैद्य सुरेश चन्द्र शर्मा-साहिबाबाद
पं० शालिनी शर्मा- गा०बाद पं० प्रमोद शास्त्री गाजियाबाद
शरद पुरवार - साहिबाबाद 
पं० गोपाल शास्त्री गाजियाबाद
डा० अशोक भाटिया अंक ज्योतिष
 पं० ओमपाल शर्मा- गाजियाबाद
प्रशान्त चतुर्वेदी - ग्वालियर 
आचार्य शूरसेन ब्रजवासी-गाजियाबाद
एस्ट्रो संदीप भूटानी
महन्त सुशील तिवारी-गाजियाबाद
इं० ए. के. सहगल नोएडा
शिवकुमार शर्मा - गाजियाबाद
ए. के. जैन- दिल्ली
देवेन्द्रपाल -गाजियाबाद
श्री मृगांग शर्मा - गा०बाद
श्री सन्तोष कुमार - कन्नौज
श्री जय प्रकाश जोशी- बीकानेर
श्री कृष्ण कुमार शर्मा-गाजियाबाद
पं० राज शर्मा - जयपुर
श्री गोविन्द ओझा - गाजियाबाद
पं० ओम प्रकाश शास्त्री - जयपुर
श्री वामन हरि पाण्डेय - नागपुर 
श्री किशन गोपाल- कोटा
आचार्य नारायण लाल शास्त्री, जयपुर
पं० संदीप शास्त्री - जयपुर
श्रीमती सविता खण्डेलवाल, आगरा
पं० पारस कुमार- आगर ( मालवा ) श्रीमती कल्पना शर्मा-दिल्ली
डा० चन्दशेखर गर्ग- जयपुर
सुयश शर्मा दिल्ली
मनोज वर्मा ,दिल्ली
निशा गर्ग-गाजियाबाद
 पं० अरविन्द शास्त्री - हापुड़
मनोज शर्मा-दिल्ली 
अनिल गुप्ता - दिल्ली
कु० नीतू जौहर - दिल्ली
पी. एस. जैन- दिल्ली
सुरेश कुमार गौड़ - सुमेरपुर
पं० प्रमोद शर्मा-सवाई माधोपुर
सुनील माथुर-देहरादून
कविता वशिष्ठ-लुधियाना
प्रभजोत कौर- लुधियाना 
सुरेश शर्मा - दिल्ली
सुनीति शेखर गाजियाबाद
Previous Post Next Post