रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- सिद्धपीठ बाला सुंदरी चतुर्भुजी देवी मंदिर दिल्ली गेट में आप सभी संतो एवं भक्तजनों द्वारा ब्रह्मलीन श्रीमहंत श्याम गिरि जी महाराज एवं श्रीमहंत परमानंद गिरि जी महाराज का वार्षिक भंडारा महाराज शिष्य ब्रहाम्लीन महंत हरिगिरि महाराज की पुण्यतिथि मनाई गई। हवन पूजन और भंडारे का आयोजन हुआ। दूर-दूर से संत भी आए और भजनों के माध्यम से ब्रह्मलीन महाराज और प्रभु का गुणगान भी किया गया। सिद्ध संतों कि पुण्यतिथि मनाई गई। हवन, पूजन और भंडारे का आयोजन हुआ। दूर-दूर से संत भी आए थे और भजनों के माध्यम से ब्रह्मलीन महाराज और प्रभु का गुणगान भी किया गया। सुंदरकांड का पाठ भी हुआ। सुबह हवन किया और संतों व श्रद्धालुओं ने आहुति दी गई। इसके बाद मंदिर महंत गिरिशा नन्द गिरि जी महाराज ने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। 

मंदिर को फूलों-लाइटों से सजाया गया।जो कि पावन सानिध्य श्रीदुधेश्वरनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर एवं श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता नारायण गिरि जी  महाराज ने ब्रह्मलीन सिद्ध संतों कि समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई बाला त्रिपुर सुंदरी माता का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं बाहर से आए सभी संत महंतों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर सैकड़ों संत महात्मा ने श्रद्धांजलि  मुख्य रूप से लंदन से आते हुए विजय बाबा, महामंडलेश्वर नवल किशोर दास जी महाराज महामंडलेश्वर कचंन गिरि जी महाराज, पंडित महेश चंद्र वशिष्ठ लाल बाबा मंदिर, गाजियाबाद विधायक अतुल गर्ग, दिनेश गोयल एमएलसी गाज़ियाबाद, जगदीश दास जी महाराज स्वामी जगदीशगिरि जी महाराज राजस्थान,विजय गिरि जी महाराज, साध्वी कैलाश गिरी जी महाराज हिंडन, श्रीमहंत कन्हैया गिरि, कोतवाल परमानंद सरस्वती दिल्ली, साध्वी पुजा गिरि,किचन गिरि, स्वामी रमेश गिरि, हरिद्वार, ऋषिकेश, शुक्रताल, हरियाणा राजस्थान अन्य जगहों से भी काफी संख्या में साधु-संत पहुंचे। भंडारा सुबह से लेकर शाम तक चला। पहले साधु संतों को भोजन कराया गया। 

इस अवसर पर विजय मित्तल दूधेश्वर मंदिर श्रंगार समिति, शिवम बंसल , नरेंद्र कुमार सुनील नागर, योगेन्द्र सिंह, राहुल तंवर विजय गुप्ता ,एस आर सुथार मीडिया प्रभारी दूधेश्वर नाथ मंदिर,सुंदर भाटी,हिमांशु पाराशर, अजय कुमार भार्गव, दीपक, कैलाश,कार्तीक गिरि जी महाराज,अतुलगिरि,रुपगिरि अन्य भक्तों एवं श्रद्धालुओं  को भंडारा प्रसाद ग्रहण कराया एवं भंडारा सम्पन्न हुआ।
Previous Post Next Post