रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के निर्देशानुसार कोरोनावायरस से बचाव हेतु गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में बिना मास्क के प्रवेश वर्जित किया गया है साथ ही सैनिटाइजेशन की व्यवस्था भी एंट्री पर कराई गई है, देखा जा रहा है कि गाजियाबाद नगर निगम में कार्य कर रहे स्टाफ तथा कर्मचारी अधिकारीगण मास्क लगाकर अपने क्षेत्र में कार्य कर रहे है।

शिवपूजन यादव वरिष्ठ प्रभारी नजारत के द्वारा बताया गया की जैसा देखने में आ रहा है कोरोना महामारी के लक्षण बढ़ते जा रहे हैं जिसके चलते महापौर आशा शर्मा और नगर आयुक्त के आदेश अनुसार गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय तथा अन्य जोनल कार्यालयों में भी बिना मास्क के प्रवेश वर्जित किया गया है सैनिटाइजेशन की व्यवस्था भी एंट्री पर कराई गई है साथ ही गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों से एंट्री भी कराई जा रही है।

डॉ अनुज प्रभारी नजारत द्वारा गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में कोविड-19 के लक्षणों से बचाव हेतु मास्क की व्यवस्था जोनल कार्यालयों में भी कराई गई है साथ ही नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश द्वारा नगर निगम के अंदर सभी विभागों में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था कराई गई है ताकि बाहर से आने वाले आगंतुकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो और ना ही वहां कार्य कर रहे स्टाफ को भी कोरोना से बचाया जा सकेl

महापौर तथा नगर आयुक्त की जनता से एहतियात बरतने की अपील

गाजियाबाद नगर निगम की तरफ से महापौर आशा शर्मा और नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा शहरवासियों से कोरोना के बढ़ते कदम को देखते हुए एहतियात बरतने की अपील की है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना, आसपास सफाई रखना सैनिटाइजेशन का इस्तेमाल करना व अन्य गाइडलाइन जो कि पूर्व में भी बताई गई थी उन सभी का ध्यान रखते हुए अपने आप को और अपने परिवार जनों को सुरक्षित रखने हेतु अपील की गई है। कोराना के विरुद्ध लड़ाई के लिए अपनी तैयारी करने हेतु नगर आयुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है।
Previous Post Next Post