रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा नगर निकाय चुनाव बूथ स्थलों का दौरा किया गया, जिसमें निर्माण विभाग की टीम साथ में उपस्थित रही स्कूलों में जाकर निर्माण कार्यों की व्यवस्था को देखा गया साथ ही संबंधित को बेहतर व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देश दिए गए।
रजापुर वार्ड संख्या 18, महरौली वार्ड संख्या 24, गोविंदपुरम वार्ड संख्या 30, व अन्य स्कूल जो कवि नगर ज़ोन में स्थित है उनका जायजा लिया गया मौके पर मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी तथा अवर अभियंता राजेंद्र निर्माण टीम के साथ उपस्थित रहे स्कूल प्रांगण, कक्षाओं की स्थिति, रैंप सीढ़ियां की स्थिति का जायजा लिया गया, स्कूल के प्रबंधक अध्यापक अध्यापिका से भी वार्ता करते हुए स्कूलों की व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की।
नगर आयुक्त ने विद्यार्थियों से की स्वच्छता पर चर्चा
कक्षाओं में जाकर नगर आयुक्त महोदय द्वारा ना केवल नगर निकाय चुनाव बूथ स्थलों का जायजा लिया गया बल्कि वहां पढ़ रहे छात्र छात्राओं से वार्ता भी की उनके द्वारा अपने स्कूल की सफाई व्यवस्था स्कूल में पेयजल की व्यवस्था के अलावा अपने घर के आसपास स्वच्छता की बात की जिसमें प्रतिदिन उनके क्षेत्र में जाने वाली कूड़ा गाड़ी के बारे में भी जाना कचरा पृथक्करण को लेकर भी चर्चा की, नगर आयुक्त गाजियाबाद डॉ नितिन गौड़ का अचानक कक्षा में पहुंच जाना सभी विद्यार्थियों के लिए अद्भुत था जिससे सभी विद्यार्थियों में उत्साह देखा गया।
निरीक्षण के दौरान स्कूल के प्रबंधक द्वारा स्कूल की व्यवस्थाओं के बारे में भी अवगत कराया गया सभी स्कूलों में मरम्मत कार्य लगभग बेहतर पाए गए।