सिटी न्यूज़ हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- अल्फा फ्रैंडसशिप क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए मैच में मेजबान अल्फा क्रिकेट क्लब ने आसान जीत दर्ज प्राप्त की। टीम ने एवरग्रीन क्रिकेट क्लब को 37 रन से हराया। मैच गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ जिसमें टॉस अल्फा क्रिकेट क्लब ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने  20 ओवर में 9 विकेट पर 166 रन बनाए। शशांक दुबे ने नाबाद 27 रन, सुशांत जैन ने 25 रन व संजय शर्मा ने 20 रन का योगदान दिया। 

नवनीत वर्मा को  3 व विकास त्यागी को 2 विकेट मिले। 167 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एवरग्रीन क्रिकेट क्लब 20 ओवर में 8 विकेट पर 129 रन ही बना सका। अंकुर त्यागी ने 33 रन व रविश वर्मा ने 31 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच निखिल वर्मा ने 3 विकेट लिए।  फिरोज चौधरी को 2 विकेट मिले।
Previous Post Next Post