रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- भारतीय सैन समाज के तत्वाधान में पुखराज एच राठौड़ सैन एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय सेन समाज के पुखराज राठौड़ के निर्देश पर स्वतंत्रता सेनानी बिहार प्रदेश के पूर्व में रहे मुख्यमंत्री स्वर्गीय जननायक कर्पूरी ठाकुर की 99 जयंती पर भारतीय सैन समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन वरिष्ठ बसपा नेता बाबूलाल सैन ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर फूल माला एवं पुष्प अर्पित किए। अपने निवास संजय नगर c-139 सेक्टर 23 पर गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किए। 

कंबल लेने वालों में विजेंदर ,रोहतास ओमप्रकाश विजयपाल जयपाल रामपाल विनोद छोकर गोपाल अमित इरफान सदाकत नेपाली गुड्डू बंटी आदि रहे ,और कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित, सतीश कुमार सैन प्रदेश सचिव, भारतीय सेन समाज उत्तर प्रदेश वरिष्ठ समाजसेवी व  गाजियाबाद भारतीय सैन समाज के मुखिया रघुवर दयाल चंदेला सैन सरजी सिंह खंड साल चेयरमैन समाजिक न्याय क्रियान्वयन समिति, ब्रह्मपाल चंदेला सैन,, अध्यक्ष मेरठ मंडल, चमन सिंह सैन जिला अध्यक्ष भारतीय सैन समाज गाजियाबाद, विजय कुमार सैन महानगर अध्यक्ष गाजियाबाद, सतपाल सैन सतीश भारतीय पूर्व जिला अध्यक्ष एम .सी. ए. का दीपक सेन प्रदेश महासचिव युवा भारतीय सेन समाज उत्तर प्रदेश दिनेश सेन आकाश सेन डॉक्टर छत्रपाल सेन सतपाल सेन शिशुपाल सेन सुरेंद्र कुमार सेन अनुज सेन संजीव सैन .नरेंद्र सैन .ने माला और चादर पहना कर स्वागत किया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबूलाल सैन ने बताया है की जननायक कर्पूरी ठाकुर सैन सविता नंद समाज के ही नहीं बल्कि सर्व समाज में जन्मे दबे .कुचले. गरीब कमजोर .बेसहाराओ के नेता रहे ,वह इकलौते ऐसे बिहार प्रदेश के नेता रहे। जिन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए सबसे पहले 27% आरक्षण की शुरुआत पिछड़े वर्ग के लिए की। साथ ही मेट्रिक तक की शिक्षा निशुल्क की ऐसे महापुरुष से सबको प्रेरणा लेने की जरूरत है ,खासकर हमारे समाज के युवाओं को चाहिए कि उनके आदर्शों पर चलकर अपने समाज के उत्थान के लिए कार्य करें। 

वीर सिंह ने कहा है कि जननायक करपुरी ठाकुर जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। घुवर दयाल चंदेला सैन मुखिया ने कहां है कर्पूरी जी का पूरा जीवन सरल एवं सादगी पूर्ण रहा था, चमन सिंह सेन गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहां है कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए जनप्रतिनिधियों को आगे आने को प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सेन बंधुओं ने जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए, और जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के लिए पुरजोर केंद्र सरकार से भारत रत्न दिलाने की मांग को दोहराया।  दिनेश सैन दीपक सैन डॉक्टर होशियार सिंह सैन हितेश सैन मोनू सेन सौरव सेन वीरपाल छोकर आकाश सेन आदि सैकड़ों की संख्या में भाग लिया, भवदीय सतपाल सेन जिला उपाध्यक्ष भारतीय सेन समाज।
Previous Post Next Post