सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- गिरिराज आईपीएल सीजन 2 में थंडर नाइट व गैलेट के बीच खेला गया लीग मैच बेहद रोमांचक रहा। मैच में थंडर नाइट को 4 रन से जीत मिली। मैच गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया जिसमें टाॅस जीतकर थंडर नाइट ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 124 रन का स्कोर बनाया।
रवि कुमार ने 45 रन की पारी खेली। जौली ने 21 रन का योगदान दिया। योगेश ने 3, कप्तान कवेंद्र व तरूण ने 2-2 विकेट लिए। 125 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गैलेट 18.5 ओवर में 120 रन पर आउट हो गया। टीम के अंतिम 5 विकेट सिर्फ 24 रन ही जोड पाए। वैभव पवार ने 38 रन व रितिक ने 27 रन का योगदान दिया। मयंक ने 5 विकेट, लक्ष्मी व अजय शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। 5 विकेट लेने वाले मयंक को मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।