रिपोर्ट :- वेदप्रकाश चौहान
उत्तराखण्ड/हरिद्वार :- नव वर्ष 2023 के अवसर पर रामकिशन मिशन सेवाश्रम अस्पताल कनखल में स्वामी विवेकानंद डायलिसिस केंद्र में एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें यहां उपचार करा रहे मरीजों को विषेश रूप से आमंत्रित किया गया।
अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजो को अनुभवी चिकत्सको तथा डायलिसिस टेक्नीशियन की देखरेख में विशेष चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। एवं उनके अच्छे स्वास्थ कि कामना की गई। इस अवसर पर अस्पताल के सचिव परम आदरणीय स्वामी विश्वेशानंदा महाराज, स्वामी दयादीपानंदा महाराज सोनम सैनी, गायत्री यथा सभी स्टाफ उपस्थित रहें।