◼️आम आदमी पार्टी द्वारा जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन




रिपोर्ट :- अजय रावत

ग़ाज़ियाबाद :- स्थानीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर उच्च न्यायालय में सत्तारूढ़ सरकार द्वारा उचित पक्ष न रखने के कारण निरस्त हुए आरक्षण को लेकर आम आदमी पार्टी की जनपद इकाई ने जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।

चुनावों में पिछड़ों का आरक्षण खत्म करने के विरुद्ध शीर्ष नेतृत्व द्वारा यह राज्यव्यापी आरक्षण बचाओ लोकतंत्र बचाओ आंदोलन प्रत्येक जिला मुख्यालय पर चलाया गया आंदोलन की इस कड़ी में जिला मुख्यालय गाजियाबाद पर इस आंदोलन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष डॉ सचिन शर्मा द्वारा किया गया। कार्यकर्ता सुबह से ही तख्तियां लेकर जिला मुख्यालय के प्रवेश द्वार के पास बनाए गए धरना प्रदर्शन स्थल पर एकत्रित होना शुरू हो गए थे। शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च कर कर तमाम कार्यकर्ताओं ने अपना ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को सौंपा। 

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ सचिन शर्मा ने कहा कि कि प्रदेश की सत्तारूढ़ सरकार अगर माननीय न्यायालय में ठीक से पैरवी करती तथा अपने मजबूत तथ्य माननीय न्यायालय के सामने रखती तो यह ओबीसी आरक्षण समाप्त नहीं होता इससे सरकार की नीयत पर संदेह पैदा होता है आम आदमी पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर छवि यादव ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार पिछड़ों के हितों को लेकर गंभीर नहीं है न्यायालय द्वारा खारिज किए गए ओबीसी आरक्षण की अगर ठीक से पैरोंकारी की जाती तो शायद इस आरक्षण व्यवस्था को खत्म नहीं किया जाता। आम आदमी पार्टी भाजपा सरकार की इस नीति व नीयत का पुरजोर विरोध करती है।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉक्टर सचिन शर्मा व्यापार 
प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर छवि महानगर अध्यक्ष निमित यादव, शिल्पी चौहान,मीनाक्षी श्रीवास्तव,धीरेंद्र प्रताप सिंह, व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पंकज शर्मा, साहिबाबाद विधानसभा अध्यक्ष अजीत शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी अधिवक्ता मनोज त्यागी, मुरादनगर अध्यक्ष बिट्टू त्यागी महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कल्पना वर्मा संजय मिश्रा जिला सचिव मोहित चौधरी, शैलेश कुमार एस पी सिसोदिया,विजय शर्मा, मुकेश प्रजापति, सतीश कुमार दीप्ति वर्मा आज़ाद अंसारी,राहुल, सोनू,पंकज झा विजय कसाना एडवोकेट इरफान अहमद रोबिन त्यागी , प्रशांत चौधरी,अधिवक्ता विकास ,प्रदीप, सुरेंद्र कश्यप सोनू आनंद प्रियंका गगन आदि उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post