रिपोर्ट :- विकास शर्मा
उत्तराखण्ड :- हरिद्वार की उपनगरी कनखल स्थित सन्यास मार्ग पर पूर्णानंद आश्रम की सड़क पर जल संस्थान की लापरवाही के चलते लीकेज होने के कारण हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है।
कनखल के सन्यास मार्ग पूर्णानंद आश्रम की सड़क पर विगत 2 सप्ताह से पानी की लाइन लीकेज हो रही है। जिसके कारण आसपास के क्षेत्र में पानी जमा होने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में भारी असुविधा के साथ-साथ हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है। पानी जमा होने के कारण वाहनों के आवागमन से दुर्घटना की भी संभावना बनी हुई है।
क्षेत्र के लोगों का आरोप है की पानी की लीकेज के बारे में जल संस्थान को कई बार लिखित और मौखिक सूचित किया जा चुका है। लेकिन 2 सप्ताह बीत जाने पर भी संस्थान द्वारा उक्त लीकेज को ठीक नहीं किया गया। जल संस्थान के उक्त लापरवाही से क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है। आश्रम के साधु-संतों और क्षेत्रीय लोगों ने शीघ्र ही जल संस्थान उच्चाधिकारियों से पानी की लीकेज को ठीक कराए जाने की मांग की है।