रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- थाना ट्रोनिकासिटी पुलिस द्वारा 3 अभियुक्त गिरफ्तार, जिनके कब्जे से गाडियों से चोरी की गयी 31 बैट्रियां, चोरी की एक मोटरसाइकिल KTM DUKE 250 तथा घटना में प्रयुक्त एक DUET स्कूटी व एक ईको गाडी मय 2 फर्जी नंबर प्लेट बरामद।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्तगण 1. टिंकू शर्मा पुत्र राकेश शर्मा निवासी सोनिया विहार साढे चार पुस्ता, नियर सुन्दरा धर्मशाला, ई 3, 628 गली नं. 16, दिल्ली, 2. नरेन्द्र पाण्डे उर्फ मोनू पुत्र रामनरेश पाण्डे निवासी सोनिया विहार साढे चार पुस्ता, नियर सुन्दरा धर्मशाला, ई 584, गली नं. 17, दिल्ली, 3. राहुल राठौर पुत्र विनोद कुमार राठौर निवासी सोनिया विहार साढे तीन पुस्ता, नियर हनुमान मंदिर, डी2/476, गली नं. 06, दिल्ली खडखडी रोड पर गोठरा को जाने वाली सडक से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से गाडियों से चोरी की गयी 31 बैट्रियां, चोरी की एक मोटरसाइकिल KTM DUKE 250 तथा घटना में प्रयुक्त एक DUET स्कूटी व एक ईको गाडी मय 02 फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग दिल्ली एनसीआर में घरो के बाहर या एकांत पार्किंग में खडी गाडियों की स्कूटी व ईको कार जाकर गाडियों की रैकी कर ईको कार को गाडियों के बराबर में लगाकर गाडियों की बैट्रिया चोरी कर ले जाते है तथा मोटर साइकिल KTM DUKE 250 हमने दिल्ली से चोरी की थी। ईको कार व स्कूटी की नम्बर प्लेट बदलकर हम लोग घटना में प्रयोग करते है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम-

1. टिंकू शर्मा पुत्र राकेश शर्मा निवासी सोनिया विहार साढे चार पुस्ता, नियर सुन्दरा धर्मशाला, ई 3, 628 गली नं. 16, दिल्ली, उम्र करीब 22 वर्ष

2. नरेन्द्र पाण्डे उर्फ मोनू पुत्र रामनरेश पाण्डे निवासी सोनिया विहार साढे चार पुस्ता, नियर सुन्दरा धर्मशाला, ई 584, गली नं. 17, दिल्ली, उम्र करीब 29 वर्ष

3. राहुल राठौर पुत्र विनोद कुमार राठौर निवासी सोनिया विहार साढे तीन पुस्ता, नियर हनुमान मंदिर, डी 2/476, गली नं. 06, दिल्ली, उम्र करीब 36 वर्ष

बरामदगी का विवरण-

• गाडियों से चोरी की गयी, बैट्रियां 31
• चोरी की एक मोटरसाइकिल KTM DUKE 250
• घटना में प्रयुक्त एक DUET स्कूटी
• घटना में एक ईको गाडी
• फर्जी नंबर प्लेट 02
Previous Post Next Post