रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- श्री श्याम बाबा मित्र मंडल द्वारा श्री श्याम प्रभु का तृतीय फाल्गुन महोत्सव का आयोजन मंगलवार 14 मार्च को किया जाएगा। महोत्सव का आयोजन संजयनगर सेक्टर 23 स्थित रामलीला मैदान में किया। संस्था के संस्थापक राजेंद्र प्रसाद गर्ग व संयोजक रवि कुमार ने बताया कि फाल्गुन महोत्सव का आयोजन 14 मार्च को सांय 6 बजे से शुरू हो जाएगा जो प्रभु इच्छा तक चलेगा। फाल्ुगन महोत्सव में कई भजन गायक-गायिकाएं श्याम भजनों से भक्तों को भाव-विभोर करेंगे।
जयपुर से भजन गायिका उमा लहरी, दिल्ली से भजन गायिका अनुपमा शर्मा, गाजियाबाद से भजन गायक विभोर गर्ग व नंगली से भजन गायक सुबोध गोस्वामी श्याम बाबा की महिमा का गुणगान करेंगे। संचालन प्रफुल्ल गुप्ता करेंगे और मक्खन लाल गर्ग का सान्निध्य भी प्राप्त होगा। बाबा का दरबार, बाबा का श्रृंगार, छप्पन भोग, अखंड ज्योत व फूलों की वर्षा सभी के आकर्षण का केंद्र रहेगी। फाल्गुन महोत्सव में गाजियाबाद के अलावा आसपास के शहरों के श्याम भक्त भी आएंगे। महोत्सव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। प्रवेश गुप्ता, नीरज सोनी, राजू आदि भी मौजूद रहे।