सिटी न्यूज़ | हिंदी....✍🏻
गाजियाबाद :- गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित अल्फा टी 20 क्रिकेट लीग में यूनिवर्सल राइडर्स वसेवियर्स इलेविन के बीच खेला गया मैच रोमांचक रहा। मैच में यूनिवर्सल राइडर्स को 4 रन से जलीत मिली। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूनिवर्सल राइडर्स 14.2 ओवर में 110 रन बनाकर आउट हो गया। सोनू शर्मा ने सबसे अधिक 28 रन बनाए। पुनीत मल्होत्रा ने 26 रन का योगदान दिया।
निखिल कोे 3, निखिल चौधरी व रजत चौधरी को 2-2 विकेट मिले। 111 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सेवियर्स इलेविन 20 ओवर में 9 विकेट पर 106 रन ही बना पाई और 4 रन से मैच हार गई। पंकज शर्मा ने नाबाद 26 रन बनाए। अर्पित जैन ने 20 रन का योगदान दिया। पुनीत मल्होत्रा व इसरार चौधरी ने 3-3 तथा सतवीर गुर्जर ने 2 विकेट लिए। पुनीत मल्होत्रा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।