◼️छात्रों , आचार्यों व प्रबंध समिति के सदस्यों ने खेली फूलों की होली



रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- सरस्वती शिशु मंदिर नेहरू नगर में छात्रों और आचार्यों द्वारा होली का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। प्रातकाल वंदना स्थल पर छात्रों ने और आचार्यों ने होली संबंधी गीत गाए। इसके साथ-साथ होली के गीतों के साथ मनमोहक नृत्य किया। कार्यक्रम के संयोजक संतोष कुमार ने होली के सामाजिक और धार्मिक महत्व को विस्तार से बताया।

संगीत आचार्य सुरेंद्र मिश्रा ने बृज की होली का सुंदर भजन गाया आशीष भैया और अन्य कई भैया बहनों ने होली संबंधी गीत, कहानी, प्रसंग सुनाए। अवकाश से पूर्व छात्रों ने फूलों से होली खेली। कक्षाचार्यो के निर्देशन छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को  चंदन का तिलक लगाया और फूल बरसाए।
विद्यालय की प्रधानाचार्य रेखा शर्मा  ने छात्रों को होली खेलने में सावधानियां बताई और होली की शुभकामनाएं दी।

अवकाश के पश्चात विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों और आचार्य परिवार के साथ होली मिलन कार्यक्रम हुआ। इसमें आचार्यों द्वारा  होली के  गीत प्रस्तुत किए गए। होली गीतों के साथ सभी ने नृत्य किया और एक एक दूसरे को चंदन का टीका लगाया और एक दूसरे के ऊपर फूल बरसाए। विद्यालय के अध्यक्ष जुगल किशोर ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी।
Previous Post Next Post