सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई द्वारा शनिवार को ग्राम गुलधर में एक दिवसीय शिविर लगाया गया। आयुर्वेद की उपयोगिता विषय पर आयोजित शिविर में सैकडों छात्राओं ने भाग लिया।  शिविर का विषय आयुर्वेद की उपयोगिता रहा। शिविर का उदघाटन कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ नीतू चावला व रजिस्ट्रार  शशि खन्ना ने दीप जलाकर किया। पहले सत्र में मुख्य अतिथि कोटक महिंद्रा बैंक की मैनेजर रश्मि त्यागी  ने छात्राओं को हीलिंग विद आयुर्वेदा की जानकारी दी। 

उन्होंने कहा कि आयुर्वेद का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। आयुर्वेद से हम शारीरिक ही नहीं मानसिक बीमारियों का इलाज भी कर सकते हैं। दूसरे  सत्र में छात्राओं ने पोस्टर बनाकर लोगों को आयुर्वेद के प्रति जागरूक किया। संयोजक गीतांजलि खुराना व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी पल्लवी शर्मा ने छात्राओं को  सर्टिफिकेट प्रदान किए। मंच संचालन नेहा माहेश्वरी ने किया। अंजू सिंह, हिमानी त्यागी आदि भी मौजूद रहीं।
Previous Post Next Post