रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- पूर्व आईपीएल प्लेयर राहुल यादव ने फिर से एक बार किया नाम रोशन। नेहरू स्टेडियम में चल रही खिलाड़ी लेजेंट्स क्रिकेट ट्रॉफी 2023 में यूसुफ पठान की टीम गुवाहाटी अवेंजर्स की तरफ से खेले राहुल यादव टीम के सबसे ज्यादा काबिल बल्लेबाज और विकेटकीपर के रूप में साबित हुए जहां उन्होंने 62 रन की शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत भी दिलाई और मैन ऑफ द मैच भी रहे। उन्होंने विरोधी टीम नागपुर निंजा को हराया जिसका नेतृत्व इंडियन क्रिकेटर हरभजन सिंह कर रहे थे। इस मुकाबले में हिंदुस्तान के ही नहीं बल्कि दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था जैसे : श्रीलंकन क्रिकेटर सनत जयसूर्या, वेस्टइंडीज के खिलाड़ी टीनो बेस्ट । जहां राहुल यादव सबसे कामयाब प्लेयर्स में से एक साबित हुए।