रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- नगर निगम के महापौर पद की सपा प्रत्याशी पूनम यादव ने शनिवार को नगर निगम के वार्ड नंबर-52 लुहारपुरा में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। इस अवसर पर जनता ने सपा प्रत्याशी का फूल माला पहनाकर हार्दिक स्वागत किया ।
लुहारपुरा निवासियों ने सपा महिला प्रत्याशी पूनम यादव के वोट मांगने के लिए अपने बीच आने व उनको देखकर महिलाओं मे खासा उत्साह देखने को मिला । मेयर प्रत्याशी पूनम यादव ने कालोनीवासियों से पूरे शहर की व्यवस्था चौक चौबंद करने का वादा किया।
पूनम यादव ने कहा कि वे सब 11 मई को होने वाले मतदान के दिन साईकिल के सामने वाला बटन दबाकर मेयर के लिए उन्हें व पार्षद पद के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जीत दर्ज कराने के लिए आह्वान किया।