रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- लगातार हो रही बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली है वही शहर के ऐसे स्थान जहां जलभराव की स्थिति रहती है, वहां निगम द्वारा व्यवस्थाओं को पुख्ता किया गया है, नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के निर्देशानुसार प्रत्येक जोन में ऐसे स्थानों को चिन्हित कर वहां उपकरणों को लगाकर जलभराव से मुक्त किया गया है जिसका स्वयं नगर आयुक्त महोदय द्वारा भी मौके पर जायजा लिया गया, प्रक्रिया लगातार जारी है जिसमें जलकल विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर तैनात हैं।

नगर आयुक्त द्वारा लगातार हो रही बारिश के क्रम में ही व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया जिसमें सिटी जोन के मुख्य मार्गों के साथ-साथ आंतरिक गलियों का भी जायजा लिया गया मौके पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, वार्ड संख्या 95, 92, कैलाश चौक, प्रेम नगर, केला भट्टा, इस्लामनगर, चौधरी मोड़, घंटाघर, अर्थला, मोहन नगर, भोपुरा चौक, शालीमार गार्डन, राजेंद्र नगर, महाराजपुर के क्षेत्रों का जायजा लिया गया, सभी स्थानों पर जलकल विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही थी जिसमें मौके पर ही नगर आयुक्त महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों कम समय लेते हुए जलभराव समाप्त करने हेतु को कड़े निर्देश भी दिए गए, पूर्व पार्षद जाकिर सैफी भी मौके पर रहे।

महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में लगातार हो रही बारिश के चलते जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यवाही की गई चिन्हित ऐसे स्थान जहां जलभराव की स्थिति रहती है वहां पर उपकरण लगाए गए तथा जल को कम समय लेते हुए प्रवाहित किया गया नालों की सफाई भी मौके पर कराई गई, जालियों को भी साफ किया गया, 

शहर में लगातार बारिश के चलते जलभराव रहा किंतु गाजियाबाद नगर निगम की टीम द्वारा बेहतर कार्यवाही करते हुए उपकरणों के माध्यम से जल को प्रवाहित किया पंप के माध्यम से सक्शन मशीन, ट्रैक्टर माउंटेड डीवरिंग सेट, डीजल डिवाट्रिंग सेट के माध्यम से जल भराव को समाप्त किया गया, नगर आयुक्त महोदय द्वारा तत्काल कार्यवाही कराने पर जनप्रतिनिधियों ने भी गाजियाबाद नगर निगम के कार्यों की सराहना की साथ ही जलभराव समाप्त कराने में भी सहयोग किया, मौके पर नगर आयुक्त महोदय के साथ अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, वह अपने-अपने क्षेत्रों में सभी संबंधित अधिकारी तैनात रहे तथा आवागमन में सुविधा बनी रही।
Previous Post Next Post