रिपोर्ट :- अजय रावत
ग़ाज़ियाबाद :- आज यहाँ भाजपा के सम्पर्क द्वारा समर्थन अभियान के दौरान पार्टी के पूर्व महानगर संयोजक व अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य सरदार एस पी सिंह ने जनसम्पर्क करते हुए नगर के प्रसिद्ध हार्मोन केयर व रिसर्च सेंटर के स्वामी डाक्टर पंकज अग्रवाल, प्रसिद्ध चार्टड एकांउटेंट हरीश सचदेवा, बीमा सलाहकार जसविन्दर सिंह सेठी, प्रसिद्ध उद्योगपति नीरज चौधरी व उमेश चोपड़ा व फिजिओथरेपिस्ट डा० नीरज धामा से भेंट कर मोदी सरकार की नौ वर्ष की उपलब्धियों पर चर्चा की व उन्हें केंद्र सरकार की नौ वर्ष की उपलब्धियों पर जारी पुस्तिका भी भेंट की।
इस मौक़े पर श्री सिंह ने बताया कि गत नौ वर्षों में मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने समाज के सभी वर्गों के सशक्तिकरण के लिए योजनाओं को साकार करते हुए देश में विकास के नये आयाम स्थापित किए हैं। इस अवसर पर सभी प्रमुखजनों ने सरकार की नीतियों के समर्थन के लिए मिस्ड काल करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने भारतीय संस्कृति को देश व विदेश में नई ऊँचाईयों पर पहुँचा कर भारतीयों को गौरवान्वित किया है, उन्हें पूरा विश्वास है कि २०२४ में भी भाजपा का परचम लहरायेगा और पुनः भारी बहुमत के साथ नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।