◼️ऑस्ट्रेलिया में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अनिशा ने किया भारत का नाम रोशन 



रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- ऑस्ट्रेलिया के कुइन्सलैंड में 9 जुलाई को हुई ऑस्ट्रेलियन ओपन जी-2 ताइक्वाण्डो चैंपियनशिप में गाजियाबाद की 23 वर्षीय अनिशा ने सीनियर अंडर 53 किलोभार वर्ग में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया अनिशा वसुंधरा स्थित एम•डब्लू•एस अकैडमी में पिछले लंबे समय से भारत के जाने माने इंडिया नेशनल टीम कोच , वर्ल्ड ताइक्वाण्डो सर्टिफाइड लेवल-2 इंटरनेशनल कोच संदीप चौहान की देख रेख में कठिन प्रैक्टिस कर रही है।

कोच संदीप चौहान के नेतृत्व में ताइक्वाण्डो के खिलाड़ी 30 नेशनल पदक और 15 अंतरराष्ट्रीय पदक हासिल कर चुके है कोच संदीप चौहान ने बताया कि अनिशा भारत की रैंक 1 खिलाड़ी है इससे पहले अनिशा ईरान , जॉर्डन में भी अंतराष्ट्रीय पदक हासिल कर चुकी है अनिशा चीन में होने वाले एशियाई खेलो में हिस्सा लेकर भारत का प्रतिनिधित्व भी करेगी । हमे उम्मीद है कि अनिशा चीन में भी एशियाई खेलो में ताइक्वाण्डो में स्वर्ण पदक जीत कर भारत का नाम रोशन करेगी । इस विशेष उपलब्धि और भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर रोशन करने के लिये ऑस्ट्रिलिया से भारत लौटने पर अनिशा का भव्य स्वागत किया जायेगा ।
Previous Post Next Post