सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

आगरा :- उत्तर प्रदेश आशा बहू संघ जनपद शाखा आगरा की जिलाध्यक्ष पप्पी धनगर के नेतृत्व में विकासखंड जैतपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर की आशाओं की बैठक हुई।  बैठक के दौरान आशाओं ने बताया मार्च 2023 से आज दिनांक तक मासिक प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है इसके अतिरिक्त राज्य बजट के 1500/ रुपए प्रतिमाह हेल्थ वेलनेस सेंटर के 12000/रुपए का भुगतान कराया जाए,परिवार नियोजन, टी बी, 2 वर्ष के अंतराल वाला प्रोत्साहन, 3 वर्ष के अंतराल वाला प्रोत्साहन,आदि पिछले कई महीनों से पैसे के लिए तबाह है।

सभी आशाओं का कहना है कि 8 दिन में यदि विभाग द्वारा पूरा भुगतान नहीं किया जाता है तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर की समस्त आशाएं भूख हड़ताल पर बैठेगी। इस दौरान किसी भी आशा कार्यकत्री के साथ किसी भी प्रकार की घटना घटित होती है तो विभाग जिम्मेदार होगा। इस मौके पर श्रीमती आरती, विद्या, राखी , मंजू, लक्ष्मी, रानी, सुधा, विनीता, रामवती, अनीता, विनीता, साधना, मंजू , शोभा आदि मुख्य रूप से मौजूद रही।
Previous Post Next Post